पेयजल समस्या को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ किया प्रदर्शन

देहरादून, । विजय पार्क कालोनी में पेयजल समस्या बनी हुई है। पानी की समस्या से स्थानीय लोगों खासे नाराज हैं। लेकिन विभाग तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्होंने पारंपरिक प्रदर्शन नहीं अलग ही अंदाज चुना। स्थानीय लोग आज ढोल नगाड़ांे के साथ चकराता रोड स्थित जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। वहां मौजूद अफसरों को माला पहनाई और आरती उतारी। इसके बाद लोगों ने चकराता रोड पर जाम लगा दिया। धिकारियों के समझाने पर आधे घण्टे बाद जाम खोला।स्थानीय पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि इलाके में लम्बे समय से समस्या बनी हुई है। कई बार अफसरों से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके चलते लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या हल नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। क्षेत्रवासी आज ढोल नगाड़ांे के साथ चकराता रोड स्थित जल संस्थान के कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। वहां मौजूद अफसरों को माला पहनाई और आरती उतारी गई। बाद में चकराता रोड पर जाम लगाया गया, अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *