पूर्णागिरी मंदिर का पुजारी बदला, अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन जारी
जोशीमठ (चमोली) : पूर्णागिरी मंदिर को पूरे दिन खुले रखने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन शुक्रवार को भी नहीं मना पाया। हालांकि, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के दर्शन को पहुंचने के दौरान मंदिर में जानबूझकर ताला लगाने वाले पुजारी चंद्रशेखर को प्रशासन ने हटाकर दूसरे पुजारी को तैनात कर दिया है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब उनके आराध्य देव के मंदिर में ही परंपरा का निर्वहन नहीं हो रहा तो फिर देश में धर्म की रक्षा कैसे होगी।
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को पूर्णागिरी मंदिर में पूजा-अर्चना तो हुई, लेकिन उसके बाद फिर से ताला लगा दिया गया, जिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नाराज हो गए। मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में ताला लगाने वाले पुजारी को हटा दिया गया है, बावजूद इसके स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद अनशन खत्म करने को राजी नहीं हुए। उनका कहना था कि जब तक मंदिर के द्वार पूरे दिन खुले नहीं रखे जाएंगे, वह अनशन खत्म नहीं करेंगे।
एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले चार दिन से अनशन कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के स्वास्थ्य में गिरावट आई है। ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है। उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कदम उठाया जाएगा।