पुलिस महानिदेशक ने राज्यपाल से की मुलाकात
देहरादून, । राज्यपाल डा० कृष्ण कांत पाल से आज पुलिस महानिदेशक श्री एम.ए.गणपति तथा उत्तरांचल स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने राजभवन में अलग-अलग समय में भेंट की। डी.जी.पी के साथ डी.आई.जी (अपराध एवं कानून)पुष्पक ज्योति भी थे।
डी.जी.पी ने राज्यपाल से, २५ अगस्त को ८.३० बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का आमंत्रण स्वीकारने का अनुरोध किया जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार किया है। उत्तरांचल राज्य राईफल संघ के अध्यक्ष श्री राणा ने राज्यपाल को अवगत कराया कि आर.आई.एस.एस शूटिंग रेंज पौंधा, देहरादून में २०-२६ अगस्त, २०१६ तक आयोजित च्१५वें उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंगज् प्रतियोगिता में १००० से अधिक शूटर्स की प्रतिभागिता संभावित है। जिसमें उत्तराखण्ड सहित अतिथि प्रतिभागी के रूप में उत्तरी राज्यों के शूटर्स तथा उत्तराखण्ड पुलिस, ओ.एन.जी.सी, आई.एम.ए, बी.ई.जी, रूड़की जैसे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। २६ अगस्त को सायं ४.०० बजे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए श्री राणा ने, राज्यपाल से मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का अनुरोध किया जिस पर राज्यपाल ने अपनी सहमति दे दी है।