पीएम मोदी की तारीफ कर फंसे थरूर, कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण
कन्नूर। कांग्रेस की केरल इकाई ने मंगलवार को पार्टी सांसद शशि थरूर से उनकी इस टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सही चीजें करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की जानी चाहिए। केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसी) के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचन्द्रन ने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे संपर्क कर थरूर द्वारा मोदी की सराहना किए जाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वह उस परिस्थिति से अनभिज्ञ हैं जिसमें थरूर ने मोदी के समर्थन में टिप्पणी की। पूर्व मंत्री को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि किस बात के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपना पूर्व रुख बदल दिया।रामचन्द्रन ने कहा, ‘‘देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थरूर द्वारा दिये गये बयान पर बहुत अप्रसन्नता जतायी है।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने लिखित शिकायतों के साथ उनसे बातचीत की। लिहाजा केपीसीसी ने इस संबंध में थरूर से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय किया है। राज्य कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह थरूर से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे हैं जो फिलहाल विदेश में हैं तथा उन्हें पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की अप्रसन्नता से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केपीसीसी इस मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) को एक रिपोर्ट सौंपेगी और वह इस बारे में अंतिम फैसला करेगी। थरूर राज्य के कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं की आलोचना का उस समय शिकार बन गये थे जब उन्होंने यह कहा था कि अच्छे काम करने के लिए मोदी की सराहना की जानी चाहिए। आलोचनाओं से अविचलित हुए बिना कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनके रुख में कुछ भी गलत नहीं है।