पीएनबी के कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा लेकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की

देहरादून, । पंजाब नैशनल बैंक, देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने एक लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ, 31 अक्टूबर, 2022 को आयोजित एक समारोह में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली। यह समारोह केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुरूप 31 अक्टूबर से 06 नवंबर, 2022 तक मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का एक हिस्सा था। स्टाफ सदस्यों के बीच ईमानदारी की संस्कृति को विकसित करने और सेवाओं की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने, दोषों और भ्रष्ट प्रथाओं से मुक्त होने का संकल्प लिया गया।इस वर्ष, नैतिक प्रथाओं के अपने पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने के उद्देश्य से, पीएनबी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकसित भारत की थीम के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की। स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए पीएनबी के स्टाफ सदस्यों ने भी राष्ट्रीय एकता का दृढ़ संकल्प लिया। पीएनबी के कॉर्पाेरेट कार्यालय, द्वारका, नई दिल्ली में बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी, कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य स्टाफ सदस्य इस समारोह में उपस्थित रहेद्य समारोह के दौरान भारत के माननीय राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री, भारत के उपराष्ट्रपति और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेश भी पढ़े गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *