पिथौरागढ़ में स्विफ्ट कार खाई में गिरी चालक की मौत
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ से डीडीहाट जा रही एक स्विफ्ट कार टनकपुर तवाघाट हाइवे में रणगांव के पास खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शनिवार सांय स्विफ्ट कार (यूके 07 4424) पिथौरागढ़ से डीडीहाट जा रही थी। लगभग 38 किमी दूर रणगांव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार चालक दुर्गा राम (47 वर्ष) पुत्र खुशाल राम निवासी जीआईसी वार्ड डीडीहाट की मौके पर मौत हो गई।
कार में सवार भुवन वर्मा पुत्र हीरा लाल वर्मा गंभीर घायल हो गया। कनालीछीना थाने से पहुंची। पुलिस ने घायल को खाई से निकाला। घायल को पिथौरागढ़ अस्पताल भिजवाया गया।