पांच सौ का पुराना नोट बदलवाने बैंक पहुंची वृद्धा, कर्मी हैरान
देहरादून : नोटबंदी के निर्णय के बाद पांच सौ और एक हजार के नोटों को प्रचलन से बाहर हुए करीब चार माह से ज्यादा हो चुका है। पर, इससे अंजान एक वृद्ध महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुराना पांच सौ का नोट दे दिया। महिला इस पांच सौ के नोट के खुले पैसे लेने को इधर-उधर भटकती रही।
दरअसल, कंडोली गांव की 68 वर्षीय सावित्री देवी पांच सौ रुपये का पुराना नोट लेकर कलक्ट्रेट कार्यालय में घूमती रही। वह सबसे पांच सौ के खुले मांगने रही, लेकिन हर किसी ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद महिला कलक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में खुले पैसे मिलने की उम्मीद के साथ पहुंची।
बैंककर्मियों ने महिला को बताया कि इस नोट को तो प्रचलन से बाहर हुए महीनों हो चुके हैं, अब यह नोट महज कागज का टुकड़ा है। इसके बाद जब सावित्री देवी से पूछा गया कि वह यह नोट कहां से लाई है, तो उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे यह नोट यह कहकर दिया कि वह इससे अपना गुजारा कर ले। उसे ज्ञात नहीं था कि यह नोट प्रचलन से बाहर हो चुका है।