पांच चरणों के मतदान के बाद भाजपा चुनाव हार चुकी है- मायावती

चंदौली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी पर तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ लोगों से झूठे वायदे करते हैं और उसे पूरा नहीं करते हैं, वह कहते हैं कि प्रदेश की जनता ने उन्हें गो ले लेकिन, प्रदेश की जनता अपनी ही बेटी को सत्ता में लाएगी। मायावती ने एक बार फिर से लोगों से कहा कि अघर भाजपा सत्ता में आती है तो वह मुसलमानों का आरक्षण खत्म कर देगी, जिसे बाबा साहब ने संविधान में दिया है। मायावती ने गैस सिलेंड के दाम बढ़ाए जाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं, इन्हें एहसास हो गया है कि वह सत्ता में नहीं आने वाले हैं, तो गैस से ही पैसा कमा लिया जाएगा। कोई भी पार्टी जो सत्ता में आने वाली है वह ऐसा बेवकूफी वाला काम नहीं करती है। ऐसी स्थिति में इस चुनाव में इनका बिहार के चुनाव से भी ज्यादा बुरा हाल होने वाला है।

मायावती के भाषण के मुख्य अंश

  • कर्ज में डूबे किसानों का एक भी रुपया माफ़ नहीं किया गया
  • बसपा का दलित वोट एकजुट मुस्लिम वर्ग सपा को देती है तो उनका वोट ख़राब ही चला जायेगा
  • मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा, मोदी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए
  • सपा और केंद्र सरकार ने कुछ नहीं दिया, सपा सरकार में यूपी में जंगलराज
  • 5 चरणों में बीजेपी हार चुकी है, यूपी में बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा
  • कांग्रेस पार्टी ने यूपी के दिल्ली में बसे लोगों को गंदगी बताया था,
  • ऐसी पार्टी को भी इस चुनाव में सबक सिखाना है
  • पूर्वांचल के जो लोग रोजी रोटी के लिए मुंबई चले गए, वहां भाजपा औऱ उनके सहयोगी शिवसेना वाले सौतेला व्यवहार करते हैं, इस चुनाव में भाजपा से इसका बदला लेना है।
  • प्रदेश की जनता का ध्यान बंटाने के लिए पीएम किस्म किस्म की नाटकबाजी कर रहे हैं।
  • सच सामने आने के बाद अब वो कह रहे हैं कि आंकड़ें कहां से आएं, क्या पता यह सच है कि झूठ, सभी सरकारों के आंकड़ें जहां से आएं हैं वहीं से हमारे भी आंकड़ें आएं हैं। मैं अवैध
  • ऐसी स्थिति में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का लागू होना वर्तमान स्थिति में संभव नहीं है।
  • आतंकवाद के नाम पर पूरे देश में मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोगों को शक की नजर से देखा जा रहा है।
  • पूरे देश में सांप्रदायिक और कट्टरवादी ताकतों के मजबूत होने की वजह से मुसलमानों पर शोषण हो रहा है।
  • मुस्लिम पर्सनल लॉ, तीन तलाक के मुद्दे में दखल चिंता का विषय है।
  • जामिया और एएमयू का अल्पसंख्यक का दर्जा भी छीना जा रहा है।
  • मुस्लिम समाजवालों के साथ अधिकांश सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है।
  • किसी कारणवश भाजपा सत्ता में आई तो मौका पाते ही आपके आरक्षण को खत्म कर देगी या फिर इसे प्रभावहीन बना देगी।

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *