न्यू इंडिया एश्योरेंस का आईपीओ (IPO) दिसंबर तक आ सकता है, जानें क्यों है यह खास
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस आईपीओ लाने के लिये जल्दी ही बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा करेगी.
कंपनी दिसंबर में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ला सकती है. कंपनी अगर आईपीओ लाती है तो वह ऐसा करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की पहली साधारण बीमा कंपनी होगी.
न्यू इंडिया एश्योरेंस सार्वजनिक क्षेत्र की चार साधारण बीमा कंपनियों में सबसे बड़ी है. इन कंपनियों पर सरकार का पूर्ण नियंत्रण है.
कंपनी के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन ने कहा, अगर बाजार स्थिति अनुकूल रही तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम प्रक्रिया इस साल के अंत तक पूरी हो जाएगी. न्यू इंडिया एश्योरेंस प्रस्तावित निर्गम के लिये विवरण पुस्तिका जमा करने की प्रक्रिया में है. उन्होंने समयसीमा दिये बिना कहा कि विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) जल्दी ही दाखिल किया जाना चाहिए.