नोटबंदी से आम आदमी की बढ़ी फजीहत
नई दिल्ली । नोटबंदी के बीच शनिवार और रविवार आमजन के लिए थोड़े परेशानी वाले हो सकते हैं। दरअसल, 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद यह पहला मौका है जब बैंक लगातार दो दिन बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार की छुट्टियों के चलते बैंकों में ताले मिलेंगे, इसके चलके पूरा लोड एटीएम पर चला जाएगा। इस बीच, आरबीआई ने दावा किया है कि एटीएम में नए नोटों की कमी नहीं है। मालूम हो, केंद्र सरकार ने बैंकों के काउंटर से 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों की अदला-बदली को बंद कर दिया है। अब लोग 500 और 1000 के पुराने नोट अपने खाते में जमा करवा सकते हैं। इस रकम को चेक या एटीएम के जरिए ही निकाला जा सकेगा। इसी के साथ 1000 रुपए के पुराने नोटों का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो गया है। सरकार द्वारा जिन स्घ्थानों पर पुराने नोट के उपयोग की छूट दी गई है, वहां 1000 रुपए का नोट इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। केवल 500 रुपए का नोट ही 24 दिसंबर तक स्वीकार किया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश में कहा गया है कि 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट 24 नवंबर की आधी रात से नहीं बदले जाएंगे लेकिन पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं में 24 दिसंबर तक इनमें से 500 के नोट का उपयोग किया जा सकता है।