नोटबंदी के चलते घटी भारत की विकास दर: शंकराचार्य
बदरीनाथ, चमोली : ज्योतिर्पीठ व शारदा द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का मानना है कि नोटबंदी की वजह से ही विकास दर में कमी आई है। यदि इस पर पहले विचार कर लेती तो ऐसा नहीं होता।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने गांधी घाट पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और धार्मिक रीति-रिवाज से भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना की।
इस बीच, पत्रकारों से बातचीत में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि बदरीनाथ मंदिर में शंकराचार्य का भी प्रतिनिधित्व रहना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उन्हें आश्वासन भी दिया था।
उन्होंने कहा कि मंदिर समिति के मौजूदा एक्ट में संशोधन कर इसमें शंकराचार्य को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों में शंकराचार्य ही धर्म का रास्ता बता सकते हैं। इसलिए बदरीनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं में शंकराचार्य का प्रतिनिधित्व जरूरी है।