नीतीश सरकार का होली को लेकर बड़ा ऐलान

पटना । देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का प्रभाव अब होली के त्योहार पर भी देखने को मिलेगा. इस बीच, बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि होली के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर होली मिलन समारोह पर पाबंदी रहेगी. ये निर्णय सोमवार को मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया है।बैठक के बाद मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसलिए कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने इसके साथ ही ये भी कि कोरोना संक्रमित राज्यों से आने वाले यात्रियों की गहन चेकिंग भी की जाएगी. कोरोना जांच सैंपल वाले यात्रियों को बेरोक-टोक घर तक छोड़ जाएगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड समेत तमाम जगहों पर कोरोना स्क्रीनिंग की विशेष व्यवस्था होगी।बता दें कि, बिहार राज्य में कोरोना की हालात बाकी राज्यों से काफी बेहतर है. जहां एक तरफ बाकी राज्यों में कोरोना का लहर फिर से लौट रहा है. वहीं, बिहार में कोरोना के मामलों में स्थिरता देखी जा रही है. देश भर में फिर से कोराना के मामले एक दिन में 20 हजार के पार जा रहे है.जबकि पिछले 24 घंटो कि बात करें तो बिहार में सिर्फ 26 नए मामले सामने आए हैं. 33047 सैपंल की जांच हुई है और यहां एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 326 है. बिहार में 99.29 प्रतिशत रिकवरी रेट है, जो कि अन्य राज्यों से काफी बेहतर है। बिहार जहां होली त्योहार का अलग महत्व है, लेकिन होली मिलन सामारोह के ना होने से लोगों में निराशा तो जरूर होगी. लेकिन कोरोना वैक्सीन के लगने से लोगों में एक आशा की उम्मीद बंधी है कि हालात जल्द से जल्द सामान्य होंगे और रूकी हुई जिंदगी फिर से दौड़गी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *