निकाली प्रदूषणमुक्त भारत साइकिल रैली
देहरादून, ।‘‘युवा परिवार सेवा समिति’’ की ओर से ‘‘स्वतंत्र भारत प्रदूषणमुक्त भारत’’ नाम से देहरादून मं एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। युवा परिवार सेवा सेमिति जो कि ‘दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान’ कि युवा विंग है द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में चलाये जा रहे अपने प्रकल्प ‘संरक्षण’ के तहत पर्यावरण सुधार कार्यक्रम व समय-समय पर जन चेतना गोष्ठियां और पर्यावरण जागरूकता रैलियां की जा रही हंै।
‘युवा परिवार सेवा समिति’ देहरादून के मीडिया प्रवक्ता विजयपाल कश्यप ने बताया कि हम अपने क्रांतिकारियों व वीर शहीदों के आभारी हैं जिन्होंने कि भारतवर्ष को आजाद कर एक स्वतंत्र भारत हमें दिया लेकिन अब हम सब अपने देश को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखें। साइकिल रैली के माध्यम से हम सभी जन मानस को ये संदेश व जाग्रति लाना चाहते हंै कि हम अपने देश को ज्यादा प्रदूषणमुक्त रखंे, जिससे आने आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र भारत के साथ प्रदूषणमुक्त भारत में रहे। साइकिल रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना व समाजसेवी विनोद बत्र्वाल ने नई सब्जी मण्डी से हरी झण्डी दिखाकर किया। साइकिल रैली जी.एस.एस रोड से होते हुए बल्लूपुर चैक गढ़ी कैन्ट, वीर पुर से वापस निरंजनपुर स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के प्रांगण में सम्पन्न हुई। युवा परिवार सेवा समिति कि ओर से दिपेन्द्र वालिया, विजयपाल कश्यप, सन्नी जिंदल, अनिल पाल और विरेन्द्र चमोली आदि मौजूद रहे।