दोपहिया उद्योग में होण्डा का डंका बरकरार

संदीप शर्मा ब्यूरों प्रमुख।
देहरादून। भारतीय दोपहिया उद्योग के विकास को बढ़ावा देने में सबसे आगे होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया ने आज ऐलान किया है कि इसने भारतीय दोपहिया उद्योग के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ नेटवर्क विस्तार किया है।होंडा के प्रवक्ता ने यहां बताया कि होण्डा भारतीय दोपहिया उद्योग में अपने नेटवर्क को दोगुना करने वाली एकमात्र कम्पनी है जिसने पिछले ढाई सालों में 2,800 नए टच-पाइॅन्ट्स का उद्घाटन किया। (सितम्बर, वित्तीय वर्ष 17-18 बनाम वित्तीय वर्ष 2013-14 का अंत) इसके साथ भारत में होण्डा का कुल नटवर्क 5500 वें आउटलेट के आंकड़े तक पहुँच गया है। 5500 वें नए टच पॉइन्ट- रुद्र होण्डा (कच्छवा बाज़ार में सब-डीलर, ज़िला मिर्ज़ापुर, ग्रामीण उत्तर प्रदेश) के उद्घाटन पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड में प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ श्री मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘पिछले दो सालों में होण्डा 2 व्हीलर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमने नए प्लान्ट्स में 9,500 करोड़ रु का निवेश किया है, जिससे होण्डा की उत्पादन क्षमता जो 2010-11 में 16 लाख युनिट थी वह इस साल 4 गुना बढ़कर 64 लाख युनिट के आंकड़े तक पहुंच गई है। इसका श्रेय मोटरसाइकल एवं स्कूटर सेगमेन्ट में नए मॉडल्स के लॉन्च और 110 सीसी से 1800 सीसी इंजिन क्षमता में उपलब्ध उत्पादों की बड़ी रेंज को जाता है। देश भर के उपभोक्तओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए ज़रूरी है कि होण्डा के उत्पाद और सेवाएं उनके नज़दीक उपलब्ध हों, विशेष रूप से दूर-दराज के इलाकों के उपभोक्ताओं तक सेवाएं पहुंचाना बहुत ज़रूरी है। उग्र नेटवर्क विस्तार के चलते ही होण्डा तेज़ी से विकसित हो रहा है। दूर-दराज के इलाकों में हमारी मौजूदगी का विस्तार भारत में हमारी रणनीति का अभिन्न हिस्सा है और मुझे खुशी है कि मैं आज यहाँ ग्रामीण उत्तरप्रदेश में 5500 वें होण्डा आउटलेट के उद्घाटन पर मौजूद हूँ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *