देहरादून सिटी में स्थित चिन्हित बोटलनेक प्वांइट का यातायात टीम ने किया निरीक्षण

देहरादून, । पुलिस महानिदेशक के निर्देशों को क्रम में मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में देहरादून सिटी में स्थित चिन्हित बोटलनेक प्वांइट का यातायात निदेशालय से टीम भिजवाकर स्थलीय निरीक्षण कराया गया। एवं गूगल/मैपल टीम की मदद से ऐसे चैक जिनमें यातायात का दबाव बना रहता है, उनका पिछले एक माह का मानचित्र डेटा का आंकलन कर ऐसे चैक को चिन्हित किया गया। जनपद देहरादून में 15 बोटलनेक प्वाईंट है जिनका विवरण इस प्रकार से है। दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, रिस्पना से नेहरु कॉलोनी तिराहा, जाखन, धर्मपुर चैक से हिमपैलेस तक, दून अस्पताल चैराहा, किशननगर चैक, रायपुर रोड़ एवं सर्वे चैक, प्रिन्स चैक से होटल रिचीरिच, मसूरी, एमकेपी चैक, गांधी रोड़ रेलवे स्टेशन, कमला पैलेस, डालनवाला स्कूल क्षेत्र, घंटाघर
स्थलीय निरीक्षण एवं गूगल/मानचित्र/आइटम टीम की मदद ऐसे स्थान जहां पर यातायात का दबाव बना रहता है। इप स्थलों का निरीक्षण कराने के उपरान्त निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं देहरादून के समस्त यातायात निरीक्षक यातायात उपनिरीक्षक के साथ उपरोक्त स्थलों की यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। निर्देशित किया गया कि ड्यूटी प्वाईंटस पर यातायात कर्मी लाउड हेलर के साथ ड्यूटी करेंगे जिससे उनके चैक के आसपास खड़े होने वाले वाहनों को लगातार इसके माध्यम से बोलकर हटाते रहेंगे ताकि चैक सुचारु रुप से चलता रहे। सीपीयू पीक ऑवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी पर रहेगी और लगातार चैक के यातायात दवाब करने के लिए चैक का संचालन करेगी। पुलिस उपाधीक्षक,यातायात को निर्देश दिये गये है कि देहरादून सिटी के स्कूलों की गोष्ठी आयोजित कराकर उनके स्कूल खुलने एवं छुट्टी के समय को अलग-अलग करा लंे। ताकि शहर में एक ही समय में कई वाहन सड़कों पर न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *