देश में है एक ऐसा डाकघर जहां आज तक नहीं फहराया गया झंडा, कर्मचारियों को भी नहीं लगता जरूरी

शाहजहांपुर। देश में 68वें गणतंत्र दिवस की धूम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर प्रदेश के राज्यपाल और सभी अधिकारी अपने-अपने जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे हैं। लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में एक डाक घर ऐसा है जहां कभी किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नहीं फहराया जाता है।

Read more:बिहार के दो नामचीन हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, जानिए इनके बारे में खास बातें

यह डाकघर शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के बस अड्डे के पास मौजूद है। इस डाकघर में रोज कर्मचारी आते हैं और अपना दिन भर का काम करते हैं लेकिन गणतंत्र दिवस पर कार्यालय को बंद ही रखा गया। कर्मचारियों के लिए यह मात्र एक छुट्टी का दिन है।

जिले के डीएम और एसपी पुलिस लाइन में झंडा फहरा कर सलामी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डाक घर कर्मचारियों ने कार्यालय खोलना भी मुनासिब नहीं समझा। आमतौर पर सरकारी भवन, ऑफिसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। लेकिन ऐसे भी संस्थान, कार्यालय या फिर यह डाकखाना है जिसे देश प्रेम व्यक्त करना जरूरी नहीं लगता।

Read more: मेरठ: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फहराया काला झंडा

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *