देशभर में मनाई जा रही है ईद, पीएम मोदी, राष्ट्रपति और राजनाथ सिंह ने दी बधाई
नई दिल्ली: पूरे देश में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर ट्वीट कर देशवासियों को ईद की बधाई दी, उन्होंने लिखा कि पवित्र माह रमजान के बाद मनाया जाने वाला ईद समाज में भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है. तो वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईद के शुभ मौके पर आशा व्यक्त की कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है.
Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
May this occasion bring happiness, peace & prosperity & be an opportunity to rededicate ourselves to serve humanity #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) June 26, 2017
May this day, strengthen in each one of us, an unflinching faith in our unity and common destiny #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) June 26, 2017
उधर, श्रीनगर में लगातार हो रही हिंसा और तनाव के हालात के बीच सोमवार सुबह ईद की नमाज अदा की गई. यहां भी लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कश्मीर के लोगों को अमन और चैन की बहाली का संदेश दिया है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर के हमारे भाइयों बहनों, बुजुर्गों, नौजवानों और बच्चों को तहे दिल से ईद की मुबारकबाद देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है अच्छाइयों और इंसानियत का ये त्योहार कश्मीर में अमन चैन और मेलजोल और खुशहाली का माहौल बढ़ाने में मददगार साबित होगा और वादी में नया सवेरा रोशन करेगा.
बिहार की राजधानी पटना में भी ईद का त्योहार धूमधाम ने मनाया जा रहा है. यहां अलग-अलग मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अदा की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और नमाज में शिरकत की. सीएम नीतीश ने कहा कि देशभर के लोगों को ईद की बधाइयां. ईद का त्योहार प्यार, मिलन और एकता को दर्शाता है.