देखें वीडियो : जब बेहद ज़हरीले सांपों की लड़ाई ने रोक दिया गोल्फ का गेम…

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में एक गोल्फ कोर्स में खेलती हुई महिला को उस समय अचानक ‘सांप सूंघ गया’, जब उसे मैदान पर दो बेहद ज़हरीले माम्बा सांप आपस में लड़ते नज़र आए…

कारा ट्रेहर्न (Cara Treherne) नामक इस महिला गोल्फर ने यह वीडियो शूट किया था, जिसे क्रूगर साइटिंग्स ने यूट्यूब पर अपलोड किया… क्रूगर नेशनल पार्क से सटे लेपर्ड क्रीक गोल्फ कोर्स पर हुई इस घटना के बारे में कारा ने बताया कि उसका खेल उस समय अचानक रुक गया, जब 14वें होल के दौरान उन्हें दो माम्बा सांप घास में लड़ते दिखाई दिए…

देखें सांपों के अद्भुत युद्ध का शानदार वीडियो…

कारा ने बताया, “मैं ऊंचाई पर पहुंची और मुझे एक किनारे पर कुछ हलचल-सी महसूस हुई… पहली नज़र में मुझे लगा कि वहां कोई कोबरा है, जो फन फैलाए खड़ा है, लेकिन गौर से देखने पर समझ आया कि वे वास्तव में दो माम्बा सांप हैं… मैंने तुरंत अपने साथ खेल रहे दो अन्य खिलाड़ियों को उनके बारे में चेताया…”

कारा ट्रेहर्न के मुताबिक, इसके तुरंत बाद उन्होंने अन्य गोल्फरों को भी सांपों की लड़ाई देखने के लिए वहां बुलाया, और अपने पति को भी फोन कर कहा कि उनके बेटे को साथ लेकर जल्द से जल्द गोल्फ कोर्स पहुंचे, ताकि वे भी इस अद्भुत नज़ारे को देख सकें…

“उन्हें देखते रहना अद्भुत अनुभव था, और लग रहा था कि लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी… पहले हमने अपना खेल जारी रखने के बारे में सोचा, लेकिन आखिरकार हम अगले होल की ओर बढ़ गए…” कारा ट्रेहर्न ने बताया कि अंत में दोनों सांप लड़ते-लड़ते थक गए, और अपनी-अपनी राह चले गए…

कारा ने कहा, “उसके बाद अगले कई होल तक हमें ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती रही… मुझे लगता है, किसी की भी ज़िन्दगी में ऐसा मौका एक ही बार आता है… सो, आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि गोल्फ कोर्स में आपके पास एक कैमरा ज़रूर हो, क्योंकि कभी भी कुछ भी दिलचस्प हो सकता है… काश, मेरे पास कोई बेहतर कैमरा होता…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *