दुष्कर्म के बाद 60 हजार में किया सौदा, देह व्यापार के दलदल में फंस गई किशोरी
फरीदाबाद । सूरजकुंड थाना क्षेत्र से अपहरण कर तुगलकाबाद दिल्ली में 60 हजार रुपये में बेची गई 15 वर्षीय किशोरी को सूरजकुंड थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में सूरजकुंड क्षेत्र निवासी कलाम और महबूब व किशोरी को खरीदकर देह व्यापार में धकेलने के आरोप में तुगलकाबाद दिल्ली निवासी शीला को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को किशोरी के बयान मजिस्ट्रेट के सामने कराए गए। सूरजकुंड क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 28 अप्रैल को उसकी 15 वर्षीय बेटी को कलाम व महबूब अपहरण कर ले गए। परिवार के लोग उसको तलाशते रहे, लेकिन पता नहीं लग सका। 4 जुलाई को व्यक्ति के पास ओखला दिल्ली से एक महिला ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी उसके पास है। वो उसे वहां से ले आए।
किशोरी ने बताया कि कलाम और महबूब ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद एक महिला को बेच दिया। वह महिला उससे देह व्यापार कराती थी। 5 जुलाई को वह लड़की फिर से गायब हो गई। इस बार पुलिस ने उसे तुगलकाबाद में शीला नाम की महिला के पास से खोज निकाला। शीला उससे देह व्यापार कराती थी।