दिल्ली में चिकनगुनिया के मामले 10 हजार के पार
नई दिल्ली। एक ओर दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को खत्म करने के लिए सतेंद्र जैन की अध्यक्षता में तीन सद्रसयीय कमेंटी बनाकर सोमवार को इस मसले पर पहली बैठक की वहीं दूसरी ओर दिल्ली में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई हैं।राजधानी में अब तक 10210 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 8149 में चिकनगुनिया की पुष्टि भी हो चुकी है। वहीं पिछले एक सप्ताह में 724 मामले सामने आये हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में इस वर्ष चिकनगुनिया के सर्वाधिक 693, दक्षिणी नगर निगम अंतर्गत 619 जबकि पूर्वी नगर निगम में 338 मामले सामने आए।वहीं डेंगू के दिल्ली में अब तक 3333 मामले सामने आए हैं। पिछले एक हफ्ते में 324 मरीज डेंगू से पीडघ्ति पाये गए। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 16, दक्षिणी में 29 मामले सामने आये हैं। अक्टूबर महीने में अब तक 1200 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही मलेरिया के 714 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। मलेरिया से छह जबकि डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के बढ़ते हुए मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में इसका निपटारा करने के लिए तीन मंत्रियों की एक कमेटी का गठन किया था जो 10 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।