दिल्ली के पूर्व मंत्री की मुसबीते बढ़ी
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की मुश्किलें आज तब बढ़ गयीं जब उनके साथ ”आपत्तिजनक स्थिति” में नजर आने वाली महिला सामने आ गयी और कुमार के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करा दिया। सुलतानपुरी थाने में मामला दर्ज कराने पहुँची महिला ने अपनी शिकायत में कहा है, ”वह अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए संदीप कुमार के पास गयी थी लेकिन उसने मुझे शीतल पेय में कुछ मिला कर पिला दिया और मेरे साथ गलत काम किया।” महिला ने बताया कि संदीप कुमार से जब उसने कहा कि गलत काम हुआ है तो उसने कहा कि राशन कार्ड भी तो बनवाना है। महिला ने कहा कि उसके छोटे छोटे बच्चे हैं और उसको बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। महिला ने यह भी कहा कि यह सीडी एक साल पहले की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीडी में एक महिला के साथ ‘‘आपत्तिजनक स्थिति’’ में नजर आने वाले मंत्री संदीप कुमार को आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्री पद से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। केजरीवाल पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं। पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे, उसके चार दिन बाद 36 वर्षीय नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का फैसला लिया गया है। महिला का बयान सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने इसे गंभीर मामला बताया।