डीएम/एसएसपी ने किया वैश्विक महामारी से निपटने हेतु पीस कमेटी की बैठक
* अन्य देशों व राज्यों से आये लोगो की सूचना पुलिस को देने /शान्ति एवं सौहार्द बनाये रखने का आह्वान*
अल्मोड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर निजामुद्दीन तबलीग जमात में शामिल व्यक्तियो, उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करने तथा जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनाॅक- 06.04.2020 को *श्री नितिन भदौरिया जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* की संयुक्त अध्यक्षता में *मस्जिदों के मुतवल्ली, मौलवी तथा हिन्दु संगठनों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक* का अयोजन किया गया। बैठक में सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपने-अपने समुदाय के बाहरी राज्यों/देशों से आये लोगों की जानकारी, कोरोना महामारी के लक्षण दिखाई देने की जानकारी देकर पुलिस/प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी। बैठक में दोनों समुदायों के नागरिकों द्वारा अपने विचार एवं समस्याओं से भी प्रशासन को अवगत कराया। डीएम व एसएसपी द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को निर्दशित किया गया है। एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि किसी भी धर्म समुदाय के बारे में टिप्पणी कर किसी की भावनाओं को ठेस पहॅुचा कर हम करोना जैसी महामारी से नहीं लड़ सकते हैं। यह समय आपसी मतभेदों को भुलाकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय पुलिस को सूचित करें ।