टिहरी जिले में वाहन नदी में गिरा, हादसे में दो लोगों की मौत

टिहरी, । टिहरी जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जिले के बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर पुल के समीप एक डंपर शुक्रवार तड़के जलकुर नदी में गिर गया। जिसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। शवों को नदी से निकालने के लिए राहत-बचाव अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि डंपर में दोनों सवार प्रतापनगर पट्टी उपली रमोली के कंडियालगांव निवासी हैं। मृतकों के नाम चालक जयराज सिंह पुत्र कुंवर सिंह (28 वर्ष) और संतोष सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह (35 वर्ष) दोनों निवासी कंडियाल गांव बताए जा रहे हैं। वहीं देहरादून में हरिद्वार बाईपास पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा किया है। युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।  नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी सतबीर सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक युवक घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कनिष्क अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी जेब से एक आईकार्ड मिला, जिसके आधार पर युवक की पहचान चमन सिंह पुत्र दिलबर सिंह निवासी मिलक मुकीमपुर, नहटौर, बिजनौर के रूप में हुई है। बिष्ट ने बताया कि युवक यहां पर एक प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में काम करता था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मौके पर खड़े लोगों ने पुलिस को बताया है कि युवक महिंद्रा कार शोरूम के सामने यूटर्न पर अनियंत्रित हो गया था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। असल कारणों की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *