जा एटीएम से नहीं मिल रहे तो क्या, अब ऐसे घर पहुंचेंगे 2000 रुपए
कैशलेस होने की समस्या से झूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत है। अब 2000 रुपए के लिए न तो एटीएम की लाइन में लगने की जरुर है और न ही बैंकों के धक्के खाने की। क्योंकि अब ये 2000 रुपए खुद आपके पास चलके आएंगे।
4जी यूज़र बनें और पाएं 2जीबी फ्री इन्टरनेट डाटा
ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील ने यह पेशकश की है। स्नैपडील के जरिए आप घर बैठे 2000 रुपए के नोट मंगवा सकते हैं। स्नैपडील ने कैश एट होम (cash@home) नाम से एक नया फीचर्स लेकर आई है। इस फीचर के जरिए आप के घर 2000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। यानी की आपको एटीएम पर लगे ‘नो कैश’ के बोर्ड या फिर लंबी लाइन देखकर घबराने या परेशान होने जरुरत नहीं है।
एयरटेल इनफिनिटी प्लान पेश: अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग फ्री इनकमिंग, डाटा और भी
स्नैपडील की इस शानदार सेवा के लिए आपको केवल एक रुपए शुल्क देना होगा, या फिर आप फ्रीचार्ज या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्नैपडील से भेजा गया व्यक्ति पीओएस मशीन से आपका कार्ड स्वाइप कर आपको कैश देगा।
तो 100 मिलियन हो जाएंगे जियो के यूज़र्स!
स्नैपडील के इस ऑफर के जरिए ग्राहक एक दिन में 2000 तक ही रुपए ले सकते हैं। यह सेवा गुरुग्राम (गुडगाँव) और बैंगलौर में शुरू हो चुकी है।
Source: hindi.gizbot.com