जानें, घर पर कैसे बनाएं हल्दी वाला स्क्रब
जैसा की आप सभी जानती होंगी कि स्क्रब से त्वचा की डेड स्किन निकलती है और चेहरे पर चमक आती है। समय समय के साथ हमें अपनी स्किन पर स्क्रब जरुर लगाना चाहिये जिससे चेहरा रूखा और बेजान ना दिखे।
READ: अगर रहना है निरोग तो रोज सुबह पियें हल्दी वाला पानी
आज हम आपको घर पर ही स्क्रब बनाना सिखाएंगे जो कि हल्दी के प्रयोग से तैयार किया जा सकता है। हल्दी चेहरे की हर समस्या के लिये बेहतरीन है और यह सदियों से हमारी दादी-नानी प्रयोग में लाती आ रही हैं। तो देर मत कीजिये और सीखिये इस स्क्रब को बनाने का आपको जरुरत होगी:
सामग्री-
हल्दी, मलाई, बेसन और गुलाब की पंखुडियां
बनाने की विधि –
- एक कटोरे में बेसन, हल्दी और दूध को मिक्स कर के गाढा पेस्ट बना लें।
- उसके बाद इसमें गुलाब की पंखुडियां डाल लें, जिससे स्क्रब में अच्छी खुशबू आ जाए।
इस्तमाल की गई सामग्रियों के फायदे जानें:
हल्दी: हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे चेहरे के पिगमेंटेशन खतम होते हैं। यह एक्ने और पिंपल्स को भी फायदा पहुंचाते हैं। अगर चेहरे पर टैनिंग है तो वह भी दूर होती है।
मलाई: चेहरे पर मलाई लगाने से स्किन का टोन निखरता है क्योंकि इसमें लैक्टिक एसिड होता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करती है और उसे मुलायम बनाती है।
Source: hindi.boldsky.com