जल्द फैसला लिए जाने की जरूरतः किशोर उपाध्याय
देहरादून, । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि पीडीएफ के संबंध में जल्द फैसला हो जाना चाहिए। यह कांग्रेस और पीडीएफ दोनों के हित में होगा। सरकार में कांग्रेस के सहयोगी संगठन प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव फ्रंट (पीडीएफ) और कांग्रेस संगठन के बीच इन दिनों वाकयुद्ध चल रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी आगामी चुनाव को लेकर पीडीएफ पर आक्रमक दिखे, वहीं सीएम हरीश रावत ने हाल ही में स्पष्ट किया कि पीडीएफ पर पार्टी हाई कमान ही कोई निर्णय ले सकता है। या फिर हाई कमान के निर्देश पर वह निर्णय लेंगे। आज फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीडीएफ अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेगा या नहीं, इस पर जल्द फैसला हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी प्रदेश प्रभारी अंबीका सोनी से भी फोन से चर्चा हुई। साथ ही हाईकमान से भी इस संबंध में मार्गदर्शन करने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि पीडीएफ के संबंध में पार्टी नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, उसे माना जाएगा। वहीं, पीडीएफ की ओर से हाईकमान से शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीडीएफ दोस्त रहा है, उसे हाथ जलाने का काम नहीं करना चाहिए।