ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

उत्तरकाशी, । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गुंदियाट गांव से स्यालुका निर्माणाधीन मोटर मार्ग में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्यालुका गांव के पास विभागीय ठेकेदार ने करीब 324 मीटर सड़क की गलत कटिंग कर दी, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। विभाग द्वारा ग्रामीणों को इस कृषि भूमि का प्रतिकर भी नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र प्रतिकर का भुगतान न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) में गुंदियाट गांव से स्यालुका करीब 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। गत वर्ष प्रथम फेज में विभागीय ठेकेदार ने स्यालुका गांव के पास 324 मीटर सड़क की कटिंग विपरीत दिशा में कर दी। जहां विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया गया था। वहां ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कर विपरीत दिशा में ग्रामीणों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि पर जेसीबी चलवा दी। इसके बाद गलती का एहसास होने पर पुनरू 324 मीटर पीछे आकर सड़क का कार्य शुरू किया गया। गलत कटिंग के कारण काश्तकारों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि बर्बाद हो गई। कुछ भूमि तो कटिंग में गई, कुछ भूमि मलबे से दबने के कारण तबाह हो गई। काश्तकार गत वर्ष से इस कृषि भूमि के प्रतिकर का भुगतान करने की मांग को लेकर पीएमजीएसवाई विभाग सहित एसडीएम कार्यालय के कई बार चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी फरियाद सुनने को तैयार नही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *