गैरसैंण को जल्दी ही बनाएंगे ग्रीष्मकालीन राजधानी: राज्यपाल
राज्यपाल केके पाल ने अभिभाषण में गैरसैंण को जल्द से जल्द ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ ही मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा.
उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज शुरू हुआ. पहले दिन राज्यपाल केके पाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की प्राथमिकताएं बताई.
उन्होंने कहा कि सरकार सबकी सहमति से गैरसैंण को जल्दी से जल्दी ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया जाएगा.
राज्यपाल ने योग और ध्यान केंद्रों को विकसित करने की बात कही. साथ ही मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर उन्होंने जोर दिया. पुराने धामों के साथ नए धामों को भी विकसित करने पर भी ध्यान दिया जाएगा.
राज्यपाल ने कहा कि खनन पर एकाधिकार समाप्त कर पारदर्शी नीति बनाई जाएगी. भ्रष्टाचार रोकने लिए सीएम कार्यालय में एक डेडिकेटिड हेल्प लाइन नंबर शुरू किया जाएगा. साथ ही सरकारी नौकरी में दिव्यांग कोटे की रिक्त पदों को भरने पर जोर दिया जाएगा. राज्य में सभी परिवारों को धुआं मुक्त रसोई गैस दी जाएंगी. पहले दिन की कार्यवाही के बाद विधानसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा.
अवकाश के बाद चार दिन और चलेगी विधानसभा
27 मार्च को लेखानुदान होगा पेश और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
28 मार्च को भी सदन में होगी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
29 मार्च को लेखानुदान होगा पास, अभिभाषण पर भी धन्यवाद प्रस्ताव
29 मार्च तक प्रस्तावित है पहला विधानसभा का सत्र