गंगा में अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानंद का अनशन शुरू
हरिद्वार : गंगा में अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने तपस्या शुरू कर दी। इसके तहत उन्होंने अन्न त्याग दिया है। वहीं उनके शिष्य आत्मबोधानंद का अनशन आज 12 वें दिन भी जारी रहा।
हरिद्वार में गंगा व सहायक नदियों में खनन के विरोध में मातृ सदन समय-समय पर आंदोलन करता रहा है। जानकारी के अनुसार शासन ने हरिद्वार में खनन पट्टों को खोल दिया था।
स्वामी शिवानंद के शिष्य आत्मबोधानंद मातृसदन में 12 दिन से अनशन पर बैठे हैं। वहीं शिवानंद ने चेतावनी दी थी कि यदि 23 मई तक खनन के पट्टे निरस्त नहीं हुए तो वह तपस्या करेंगे।
सुबह करीब छह बजे स्वामी शिवानंद तपस्या पर बैठ गए। इस दौरान वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। वह सिर्फ पानी ही लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार खनन बंद होने से पहले किसी भी अधिकारी से वार्ता नहीं होगी।