खुशखबरी! कीमतों में लगातार तीसरी बार कटौती,

नई दिल्ली, । देश के आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिलने की खबर है. एक महीने के अंदर लगातार तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. पेट्रोल 1.42 रुपये और डीजल 2.01 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. नई दरें रविवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रूड के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं. इसके पहले 15 जुलाई को पेट्रोल 2 रुपये 25 पैसे और डीजल 42 पैसे लीटर सस्ता हो गया था. इससे पहले 30 जून को पेट्रोल के दाम में 89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 49 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. ये गिरावट लगातार 7 बार बढ़ोतरी के बाद हुई थी।
गौरतलब है कि 15 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. 15 जून को पेट्रोल कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल कीमतों में 1.26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. वहीं इससे पहले 31 मई को पेट्रोल 2.58 रुपये और डीजल 2.26 रुपये महंगा किया गया था .
नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम जहां 62.51 रुपये प्रति लीटर से घटकर 61.09 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं डीजल के दाम 54.28 रुपये प्रति लीटर से घटकर 52.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 66.03 रुपये प्रति लीटर से घटकर 64.61 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे. साथ ही डीजल 56.48 रुपये से घटकर 54.47 रुपये प्रति लीटर रह जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *