कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर लगा क्वारंटाइन का नोटिस

देहरादून।  पयर्टन मंत्री सतपाल महाराज के आवास को क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनके सर्कुलर रोड स्थित आवासीय परिसर के बाहर प्रशासन ने  होम क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा किया  है।इसमें आवासीय परिसर को 20 मई से 3 जून तक क्वारंटाइन करने का जिक्र किया गया है। सर्कुलर रोड स्थित सतपाल महाराज के निजी आवास पर चस्पा नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि ‘इस आवासीय परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से 20 मई 2020 से 03 जून 2020 तक होम क्वारंटाइन किया गया है।कृपया इस अवधि में इस घर के सदस्य घर पर ही रहें, तथा बाहरी व्यक्तियों से न मिलें।’ नोटिस पर देहरादून डीएम और सीएमओ के पदनाम लिखे गए हैं। मंत्री के दो रिश्तेदारों के दिल्ली से लौटने के बाद यह कार्रवाई की गई है।महाराज के आवास के दो तरफ से गेट खुलते हैं। जिस सर्कुलर रोड वाले गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है, वहां से उनका स्टाफ, मेहमान और अन्य लोग प्रवेश करते हैं, जबकि महाराज और उनके परिवार की एंट्री इसी आवास पर मिन्युनिसिपल रोड वाले गेट से होती है।अंदर आवास भी दो हिस्सों में बंटा है। सर्कुलर रोड वाली तरफ से उनके स्टाफ, सेवक और बाहरी लोगों के प्रवेश के साथ ही स्टाफ के कार्यालय, गेस्ट रूम, किचन आदि की व्यवस्था है। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि सर्कुलर रोड वाले हिस्से को क्वारंटाइन किया गया है, जो गेस्ट हाउस की तरह प्रयोग होता है। जबकि मंत्री सतपाल महाराज प्रतिबंधित हिस्से से अलग रहते हैं, वह हिस्सा क्वारंटाइन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *