कानपुर में आज पहला टी20: कोहली की यंगिस्तान करेगी कमाल

कानपुर। आज भारत और इंग्लैंड के बीच में पहला टी20 मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 4:30 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वो आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर होने वाले इस मैच को जीतकर भारतवासियों को 26 जनवरी का तोहफा दें जबकि कोलकाता वनडे जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम की पूरी कोशिश होगी कि वो अपने जीत के लय को बरकरार रखेे।

युवाओं के पास बेहतरीन मौका : कोहली

फिलहाल मैच की कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि यह टी-20 श्रृंखला टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। आपको बता दें कि कोहली इस टी20 सेना में कई युवा चेहरे हैं। इसलिए कोहली ने ये बात कही।

यंगिस्तान करेगी कमाल

कोहली की टीम में इस वक्त अंडर-19 क्रिकेट के बाद रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को पहली बार नेशनल टीम में जगह मिली है। उनके अलावा युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, परवेज रसूल और मंदीप सिंह भी युवा ब्रिगेड के सदस्य हैं।

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। ऐसे में लेग स्पिनर चहल और कश्मीर परवेज रसूल को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।

टाइमल मिल्स को टीम में जगह

इंग्लैंड की टीम ने टी-20 श्रृंखला के लिए टाइमल मिल्स को टीम में शामिल किया है। मिल्स तेजी गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी रफ्तार 90 मील प्रति घंटे की है।

धोनी, सिंधु और गोपीचंद को मिलेगा पद्मभूषण पुरस्कार…

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *