कानपुर के डॉक्टर के सेवाभाव के पीएम मोदी मुरीद
कानपुर, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर के डॉ. अजीत मोहन चौधरी की कार्यशैली के मुरीद हो गए हैं। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के डॉक्टर अजीत मोहन चौधरी की सेवा भाव का जोरदार ढंग से जिक्र किया है। डॉक्टर चौधरी का कानपुर में सौ बेड का बड़ा अस्पताल है, लेकिन उन्होंने अपने पेशे में सेवा भाव को बड़ी वरीयता दी है। वह आज भी कानपुर में फुटपाथ पर बैठकर गरीब मरीजों का इलाज करते हैं।एक हिन्दी दैनिक में खबर छपने के बाद पीएम ने फुटपाथ पर गरीबों का इलाज करने वाले डॉ. अजीत से बात करने का फैसला लिया। खबर पढ़कर प्रधानमंत्री ने क्लीनिक चला रहे डॉ. अजीत मोहन चौधरी से बात करने की इच्छा जताई थी। इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने खबर पर मुहर लगा दी और रिपोर्ट पीएमओ को भेज दी थी। पहले यह बताया जा रहा था कि पीएम डॉ अजीत मोहन से 16 अप्रैल को होने वाले मन की बात कार्यक्रम में जिक्र करेंगे, लेकिन पीएम ने रविवार को ही अपने कार्यक्रम में उनका जिक्र कर कानपुर की छाती गर्व से चौड़ी कर दी। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कानपुर के डॉक्टर अजीत मोहन चौधरी की कहानी सुनने को मिली कि वो फुटपाथ पर जाकर गरीबों को देखते हैं और उन्हें मुफ्त दवा भी देते हैं। तब इस देश के बन्धु-भाव को महसूस करने का अवसर मिलता है।