कांग्रेस में नई जिम्मेदारी मिलेगी : बब्बर

उत्तरप्रदेश/लखनऊः। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के इस्तीफा देने की अफवाहें खूब सुर्खियां बटौर रही है। उधर, राज बब्बर का कहना है कि कांग्रेस में नई व्यवस्था लागू हो रही है। जो नई जिम्मेदारी मिलेगी, उसे वह स्वीकार करेंगे। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बयान देकर सारा किस्सा ही खत्म कर दिया है। उन्होंने बुधवार को प्रेस नोट जारी बताया कि राज बब्बर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं इस बारे में जब प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नई व्यवस्था लागू हो रही है। पार्टी अध्यक्ष द्वारा जो भी नया पद दिया जाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे और २०१९ के लिए काम करेंगे।प्रमोद तिवारी ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ३९ भारतीयों के प्राण बचाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। जिन्हें इराक के मोसुल शहर में चार साल पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा अपहृत कर मार डाला गया था।उन्होंने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री ने ३ बार सदन को गुमराह किया। जब राज्यसभा में अम्बिका सोनी, प्रताप सिंह बाजवा और उन्होंने खुद वो सभी सूत्र बताए जो सामूहिक हत्याकांड की पुष्टि कर रहे थे। तो उन्होंने यह कहा कि उनके पास भी ३ से अधिक पुष्ट सूत्र हैं। जो यह साबित कर रहे हैं कि वे सभी व्यक्ति जीवित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *