कलियर से खुफिया विभाग ने पकड़ा बांग्लादेशी नागरिक
कलियर : खुफिया विभाग की टीम ने कलियर से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। आरोपी नौ साल से दिल्ली में रह रहा था और छह माह पहले ही वह कलियर में अवैध ढंग से आकर रह रहा था। उसके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
कावंड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही खुफिया विभाग हरकत में है। खुफिया विभाग को सूचना मिल रही थी कि काफी समय से कलियर में एक बांग्लादेशी नागरिक रह रहा है। इस सूचना पर एलआइयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) ने कलियर में एक जगह छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद इस्लाम पुत्र सियाज मिया निवासी ग्राम मुकदा थाना सबुजबाग जिला ढाका बांग्लादेश बताया। आरोपी ने बताया कि उसकी मां काफी समय से पश्चिमी बंगाल के बनगाव जिला सयालदा में रह रही थी। वह नौ साल से दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास रह रहा था।
छह माह पहले कलियर में आया था। कलियर में वह मुम्बई वाले मदरसे के पास स्थित झुग्गी झोपडी में रह रहा था। आरोपी एसी का मैकेनिक भी है। आरोपी की मानें तो दिल्ली में भी वह एक दुकान पर एसी ठीक करने का काम करता था।