एसडीएमसी ने मेयर को 15 हजार और पार्षदों को 10 हजार रुपये वेतन देने का प्रस्ताव रखा
नई दिल्ली: भाजपा की अगुवाई वाली एसडीएमसी सदन ने मंगलवार को अपने मेयर को 15,000 रुपये और अन्य पार्षदों को 10,000 रुपये देने का प्रस्ताव रखा है और कहा है कि कार्रवाई से संबंधित खर्च पूरा करने में मौजूदा पारिश्रमिक ‘पर्याप्त नहीं’ है.
अप्रैल में हुए एमसीडी चुनाव के बाद नव-निर्वाचित सदन ने बैठक का भत्ता बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा. हालांकि, दिल्ली सरकार या उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही यह प्रभावी हो सकेगा.
फिलहाल दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) पार्षदों को कोई वेतन नहीं दिया जाता है.
इस बीच, दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने कहा कि डेंगू के मच्छरों की जांचकर्ताओं (डीबीसीएस) को वर्दी और पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें.