एलआईसी एजेंट बनेंगे डिजिटल, मिलेगी POS मशीन
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी अपने लाखों एजेंटों को डिजिटल मोड में लाने जा रही है। कंपनी इसके लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें देने पर विचार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने की रणनीति के तहत एलआईसी भी अपने लाखों एजेंटों को पीओएस मशीनें उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है, ताकि डिजिटल तरीके से प्रीमियम की वसूली की जा सके।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी आधार लिंक्ड डिजिटल लेन-देन शुरू करने की भी कोशिश कर रही है। इससे गांवों में बीमा योजना धारकों को नकदी में प्रीमियम जमा करने से मुक्ति मिलेगी। वहीं एजेंटों के लिए भी नकदी को संभालने से छुटकारा मिलेगा।