एक बार फिर सोना 50 हजारी बनने की तैयारी कर रहा

नई दिल्ली। कोरोना के फैलने की रिकॉर्डतोड़ रफ्तार के बीच एक बार फिर सोना 50 हजारी बनने की तैयारी कर रहा है। शादी-विवाह के लिए सोना और उससे बने गहने खरीदने वालों के लिए यह बुरी खबर है। सर्राफा बाजारों इस महीने अब तक 24 कैरेट सोना 2364 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। हालांकि यह अब भी अपने 7 अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से 9808 रुपये सस्ता है। अगर चांदी की बात करें तो सोने की तुलना में इसकी रफ्तार अधिक तेज है। 31 मार्च 2021 के बंद भाव की तुलना में यह 4068 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो चुकी है। 2021 की बात करें तो गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरुआत हुई। जनवरी से ही सोने के रेट में गिरावट का दौर शुरू हुआ, लेकिन अप्रैल में एक बार फिर इसने तेजी पकड़ी है। आपको याद होगा कि कोरोना की पहली लहर और संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान सोना के भाव खूब उछले, वह भी तब जब सर्राफा बाजारों में मांग न के बराबर थी। कमोवेश हालात पिछले अप्रैल की तरह बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *