उपराष्‍ट्रपति चुनाव चुनाव: वेंकैया नायडू Vs गोपाल कृष्‍ण गांधी, शनिवार को मतदान

देश के 15वें उपराष्‍ट्रपति पद के लिए शनिवार को मतदान होने जा रहा है. सत्‍तारूढ़ एनडीए की तरफ से एम वेंकैया नायडू और विपक्षी यूपीए की तरफ से गोपाल कृष्‍ण गांधी मैदान में है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. नतीजों की घोषणा भी कल ही हो जाएगी. लगातार दो बार से इस पद पर मौजूद उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्‍त को खत्‍म हो रहा है. सीक्रेट बैलट के जरिये यह मतदान होता है. इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्‍य वोट देते हैं. इसमें नामांकित सदस्‍य भी वोट देते हैं. इस चुनाव में बैलट पेपर पर कोई चुनाव चिन्‍ह नहीं होता बल्कि उम्‍मीदवारों के नाम होते हैं.

वोटों का गणित
A. राज्‍यसभा
निर्वाचित: 233
नामांकित: 12

B. लोकसभा
निर्वाचित: 543
नामांकित: 2
दोनों सदनों के कुल सदस्‍य: 790

बीजेपी का आंकड़ा
वैसे आंकड़े एनडीए उम्‍मीदवार वेंकैया नायडू के पक्ष में हैं. इसका कारण यह है कि 545 सदस्‍यीय लोकसभा में बीजेपी के 281 सदस्‍य हैं और पूरे राजग खेमे के पास यहां 338 मत हैं. राज्‍यसभा का आंकड़ा भी अब बीजेपी के पक्ष में हो गया है. वहां बीजेपी के पास अब 58 सदस्‍य हो गए हैं. कांग्रेस के ऊपरी सदन में 57 मत हैं. इस सदन में भी अब एनडीए के पक्ष में आंकड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *