उत्‍तराखंड: इस बार हल्का लगेगा बिजली का ‘करंट’

इस बार उत्‍तराखंड में बिजली दरों एक से दो फीसद बढ़ोत्तरी की ही संभावना है। इसकी भी प्रबल उम्मीद है कि इस बार टैरिफ ज्यों का त्यों रखा जाए।
देहरादून, [जेएनएन]: बिजली का ‘करंट’ अप्रैल के पहले सप्ताह में लगेगा, लेकिन इस बार यह हल्का ही होगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने नए टैरिफ यानी बिजली दरों को अंतिम रूप देने में जुटा है। इस बार एक से दो फीसद बढ़ोत्तरी की ही संभावना है। इसकी भी प्रबल उम्मीद है कि इस बार टैरिफ ज्यों का त्यों रखा जाए। यूईआरसी का इस पर मंथन जारी है।
उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने वर्ष 2017-18 के लिए बिजली दरों में 13 फीसद बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा पिटकुल, एसएलडीसी, यूजेवीएनएल ने भी अपने-अपने टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। तीनों निगमों और एसएलडीसी के प्रस्तावों के अनुसार 22 फीसद की बढ़ोत्तरी बैठती है। यूईआरसी सचिव नीरज सती ने बताया कि टैरिफ की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जनसुनवाई के साथ ही सलाहकार समिति की बैठकें हो चुकी हैं। मार्च अंत और अप्रैल के पहले सप्ताह में टैरिफ घोषित कर दिया जाएगा।
पहले 3.35 फीसद का दिया था प्रस्ताव 
  • दिसंबर में ऊर्जा निगम ने सिर्फ 3.35 फीसद का प्रस्ताव दिया था। लेकिन बाद में दोबारा से याचिका से दायर इसे बढ़ाकर 13 फीसद किया।
किसने कितनी बढ़ोत्तरी का दिया प्रस्ताव 
  • यूपीसीएल, 13 फीसद
  • पिटकुल, 66.61 फीसद
  • एसएलडीसी, 96.53 फीसद
  • यूजेवीएनएल, 66.64 फीसद
पिछले दो सालों की स्थिति 
वर्ष ———-पीसीएल का प्रस्ताव—–स्वीकृत (फीसद में)
2015-16—–26.24——————– 7.13
2016-17—–24.96——————- 4.99
बिजली की वर्तमान औसत दरें 
  • घरेलू-3.56 (रुपये प्रति यूनिट)
  • गैर घरेलू-5.44 (रुपये प्रति यूनिट)
  • एलटी उद्योग-5.15 (रुपये प्रति यूनिट)
  • एचटी उद्योग-5.17 (रुपये प्रति यूनिट)
उपभोक्ता 
  • कुल-1989719
  • घरेलू- 1740928
  • गैर घरेलू- 205349
  • एलटी उद्योग-9593
  • एचटी उद्योग-1872

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *