उत्तराखंड में हो पूर्ण शराबबंदी, नही तो होगा जन आंदोलन – संजय
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने जिला अधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया सचिव संजय क्षेत्री ने ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा से ही प्रदेश में पूर्णतः शराब बंदी का पक्षधर रहा है, तथा समय समय पर विभिन्न आंदोलनों के माध्यम से प्रदेश सरकार से राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग उठाता रहा है। यूकेडी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मांग की है कि देश के प्रमुख राज्य गुजरात व बिहार में वर्तमान में पूर्ण शराबबंदी की तरह राज्य में भी पूर्ण शराब बन्दी होनी चाहिए क्योंकि जिन राज्य ने शराबबंदी की है उन राज्यों में सकारात्मक व सुखद परिणाम दिखाई दिए हैं। उत्तराखंड क्रांति दल ने मांग की कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही शराबबंदी की दिशा में अगर ठोस निर्णय नही लिया तो उक्रांद जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में जयप्रकाश उपध्याय, बहादुर सिंह रावत, धर्मेन्द्र कठैत, विजेंद्र रावत, जय सिंह राता, विलास गौड़, गौरव उनियाल , अर्जुन रावत, डी एस रावत, रवि भट्ट, रामकिशन जुगरान और उत्तम सिंह रावत आदि मौजूद थे।