उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी : धन सिंह
देहरादून: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य में उच्च शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 100 महाविद्यालय हैं। इनमें से 22 कॉलेजों के पास अपनी जमीन नही है। 34 के पास अपने भवन नही है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा की दशा सुधारने के लिए 962 करोड़ रुपये की जरूरत है, लेकिन अभी उनको केवल 162 करोड़ रुपये ही मिले। अन्य भरपाई के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए नए कॉलेज तो खोल दिए, लेकिन सुविधाएं नहीं दी। अब उच्च शिक्षा को बेहतर करने के लिए कुछ कड़े निर्णय लिए जा रहे हैं। इसमें 180 दिन पढ़ाई अनिवार्य की जाएगी। कालेजों में आवश्यक रूप से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। रावत ने कहा कि उत्तराखंड के सभी कॉलेज जल्द ही वाई-फाई फ्री कर दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इसके लिए 23 करोड़ रुपए का खर्चा आना है। उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश के 100 कालेज नेक के दायरे में आ गए है। इनको सरकार पांच करोड़ रुपया देगी। जो कुछ मानकों को पूरा कर रहे है, उन्हें भी तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।