उत्तराकाशी हादसे के मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मिलेंगे दो-दो लाख रु

देहरादून, । यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुए दर्दनाक बस हादसे पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया है। इस हादसे में अब तक 26 शव बरामद किए गए हैं।पीएमओ ने ट्वीट कर दुख जताया। पीएमओ ने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड में हुए बस हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए पचास हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से हादसे को लेकर बात भी की है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी टीम उत्तराखंड सरकार के लगातार संपर्क में है। घायलों के इलाज और शवों को वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। जानकारी के मुताबिक, बस में 28 यात्री सवार थे। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे। हादसे में अभी तक 26 शव बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *