अब पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा
देहरादून, । पेयजल समस्या से जूझ रहे क्लेमटाउन क्षेत्र पोस्ट आफिस रोड के निवासी, जिनमें लेन न0 4ए, 4बी, 4सी, 5ए तथा 6 व 7 के निवासियों की पेयजल समस्या अब दूर होगंी। उन्हंे अब पेयजल समस्या से जूझना नही पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने विधायक निधि से स्वीकृत धनराशि रू0 3.62 लाख की लागत से निर्मित 125 एम.एम व्यास के दो सबमर्सिबल मोटर पम्प सैट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि क्लेमेन्टाउन क्षेत्र जो पेयजल समस्या से जूझ रहे है, की पेयजल समस्या क निराकरण हेतु अथक प्रयासों से विधायक निधि से दो सबमर्सिबल मोटर पम्प सैट स्वीकृत कराये गये हैं, जिनका जल संस्थान पित्थुवाला द्वारा कार्य पूर्ण कराते हुए आज क्षेत्रवासियों को पेयजल आपूर्ति हेतु समर्पित किया गया है। जिससे पोस्ट आफिस रोड का सम्पूर्ण भाग लेन न0 4 ए, 4 बी, 4 सी तथा लेन न0 5 ए का सम्पूर्ण क्षेत्र जिससे क्षेत्र में रह रहे 160 परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा उन्होने कहा कि इसके बोरिंग के लिए धनराशि विधायक निधि से रू0 1.35 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई गयी है। उन्होने कहा कि पो.ओ रोड लेन न0 6 तथा लेन न0 7 का सम्पूर्ण क्षेत्र जिसमें 160 परिवार लाभान्वित होंगे। इस कार्य हेतु विधायक निधि से 2.27 लाख रू0 स्वीकृत कराये गये हैं। उन्होने कहा कि इन क्षेत्रों में निवास कर रहे लोंगो को पानी की समस्या से जूझना नही पड़ेगा। उन्होने कहा कि लेन न0 11 में निवास कर रहे लोगों की पेयजल समस्या जल्द ही दूर होगी जिसके लिए उन्होने विधायक निधि से सबमर्सिबल मोटर पम्प सैट लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।