अतिक्रमण हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने डीएफओ में किया प्रदर्शन
रामनगर में आमडण्डा के समीप वन विभाग ने वन भूमि में बनी ग्रामीणों की पांच चाय की दुकाने तोड़ दी थी। अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
रामनगर, [जेएनएन]: वन प्रभाग के अंतर्गत आमडण्डा में अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने डीएफओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अब लोगों ने रिसॉर्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
नैनीताल जनपद के रामनगर में आमडण्डा के समीप वन विभाग ने वन भूमि में बनी ग्रामीणों की पांच चाय की दुकाने तोड़ दी थी। जिसे लेकर मौके पर काफी हंगामा भी हुआ। शुक्रवार को चाय विक्रेताओं के समर्थन में कार्बेट के गाइड, जिप्सी स्वामी और विभिन्न संगठनों के लोग वन विभाग के कार्यालय पहुंचे।
डीएफओ के नहीं मिलने पर लोगों ने उनके आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच लोगों की मौके पर पहुंचे रेंजर बीपी पंत और वन कर्मियों से नोकझोंक हुई। लोग मौके पर एसडीओ टीएस शाही को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।