हायर एजुकेशन में 6 लाख वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चे की फीस होगी माफ
नई दिल्ली । दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली के निवासियों के बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएशन कर रहे छात्र-छात्राओं के परिवार वालों की वार्षिक आय 6 लाख रुपये है, तो उनकी पूरी माफ की जाएगी। हालांकि, इसमें कुछ अनिवार्य शर्तें भी लगाई हैं। यह जानकारी खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी।
मनीष सिसोदिया के मुताबिक, उच्च शिक्षा में लोन गारंटी स्कीम के बाद फीस माफी का यह एलान हजारों छात्र-छात्राओं के लिए सहूलियत लेकर आएगा।
जानें क्या है शर्त
1. स्कीम मौजूदा सेशन से ही लागू हो रही है।
2. दिल्ली सरकार की शर्तों के मुताबिक, इस दायरे में वे छात्र-छात्राएं आएंगे, जिन्होंने कम से कम 60 फीसद अंक हासिल किए हैं।
3. एससी-एसटी श्रेणी के छात्र-छात्राओं के लिए यह शर्त 55 फीसद अंक की है।
4. फर्स्ट ईयर में प्रवेश पाने वालों के 12वीं के अंक आधार बनेंगे।
5. प्रथम वर्ष के बाद जब छात्र-छात्राएं द्वितीय वर्ष में आएंगे तो फिर उनके प्रथम वर्ष अंक देखे जाएंगे।
6. छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के साथ-साथ आर्थिक स्थिति के आधार पर स्कॉलरशिप मिलेगी।
सरकार ने दिया लाभ के पीछे यह तर्क
मनीष सिसोदिया के मुताबिक, उच्च शिक्षा काफी मंहगी है। ऐसे में फीस का मुद्दा किसी भी परिवार के लिए बड़ा होता है। ऐसी स्थिति मध्य आय वर्ग वाले परिवार के काबिल छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से महरूम रह जाते हैं। ऐसे में बीपीएल परिवार के बच्चों की 100 फीसद फीस माफ होगी।
यह भी जानें
1. जिस परिवार की आय 2.5 लाख रुपये वार्षिक तक होगी, उनके बच्चों को फीस में 50 फीसद की छूट मिलेगी।
2. 2.5 लाख से 6 लाख रुपये की वार्षिक आय वाले परिवारों के बच्चों को भी फीस में 25 फीसद की रियायत मिलेगी।