हाईवे पर अचानक धू-धूकर जल गई बस
आगरा। आगरा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, बीच सड़क पर एक चलती रोडवेज बस में भीषण आग लग गयी। गनीमत रही कि बस में मौजूद सभी सवारियां समय के रहते सकुशल बस से बाहर निकल आयी। गौरतलब है कि बस में आग लगने से आगरा-कानपूर हाईवे मार्ग पर भारी जाम लग गया। ये भी पढे़ं: मुंबई: प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, 4 की मौत, 16 महिलाएं फंसी
दरअसल, ये घटना थाना एत्मादपुर इलाके के कानपुर मार्ग की जहां से बस आगरा से होती हुई कानपुर के लिए जा रही थी। वहीं, भागूपुर चौराहे पर पहुचंते ही बस के अगले हिस्से से अचानक चिंगारी उठने लगी जिसे देखते हुए ड्राइवर ने सवारियों को बस से निकलने के लिए कहा। बस में चिंगारी को देख सवारियों में भगदड़ मच गई। ऐसे में कुछ सवारी बस के गेट से तो कुछ बस की खिड़की से ही नीचे कूद गई।
वहीं, देखते ही देखते चिंगारी एक भीषण आग में तबदील हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लेकिन जब तक बस काफी हद तक जल चुकी थी। फिलहाल अभी तक बस में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। ये भी पढ़ें: संभल: सिपाही पर पत्नी की हत्या का आरोप, जांच के लिए चिता पर से उठाया गया युवती का शव
Source: hindi.oneindia.com