सर्वे में सामने आई बात 93 फीसदी लोग रहना चाहते हैं कैश से दूर
नई दिल्ली।जहां एक ओर मोदी सरकार लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक ऐसी रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार लोग भी यही चाहते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर ग्राहक नकद भुगतान से हटकर डिजिटल भुगतान की ओर जाने के लिए तैयार हैं। वीजा मोबाइल पेमेंट्स रेडीनेस सर्वे ने कहा है कि ग्राहक भी मानते हैं कि मोबाइल से भुगतान करना समय बचाने वाली प्रक्रिया है। इसके अनुसार अधिकतर ग्राहक कैश के बजाए मोबाइल से भुगतान करके जरूरत की चीजें खरीदना पसंद करते हैं।
उपभोक्ताओं का मानना है कि मोबाइल के जरिए पेमेंट करने से समय की बचत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब मोबाइल के जरिए स्टोर्स में पेमेंट किया जा सकेगा तो कई सारे लोग अपना कैश छोड़ कर, मोबाइल पेमेंट अपनाने को तैयार हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब मोबाइल के जरिए स्टोर्स में पेमेंट किया जा सकेगा तो कई सारे लोग अपना कैश छोड़ कर, मोबाइल पेमेंट अपनाने को तैयार हैं।
सर्वे में 1,000 लोगों बात की गई जिसमें सामने आया कि 93 फीसदी लोग इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम यूज करने के लिए तैयार थे। वीजा ग्रुप कंपनी कंट्री मैनेजर टी आर रामचंद्रन ने कहा कि नोट और सिक्कों का प्रयोग करने से ज्यादा आसान, कैशलेस पेमेंट है।
रामचंद्रन ने बताया कि बीती तिमाही के दौरान लेनदेनों में 75 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। उन्होंने कहा कि लोगों में कैशलेस व्यवस्था के प्रति जागरुकता बनाए रखनी होगी ताकि लोग कैश की जगह लोगों को इल्केट्रॉनिक पेमेंट करें।
ये भी पढ़ें: सीरिया में महिला कैदियों से रेप और टॉर्चर, जेलों में पूछताछ के नाम पर अत्याचार
Source: hindi.oneindia.com