श्री राम का चरित्र देता है मर्यादित आचरण का संदेशः शादाब
देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि रामराज में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा है कि मोहब्बत की दुकान चलाने वाले कुछ लोगों द्वारा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तरह-तरह के भ्रम फैलाये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों को सावधान रहने और 15 से 22 जनवरी तक घरों से बाहर न निकलने की बात कह कर डरा रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कुछ रामायण की चैपाइयों और शेर शायरी पढ़कर अपने अंदाज में कहा कि राम के राज में सभी का कल्याण हुआ था किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ। उनका कहना है कि श्री राम तो इस देश की आत्मा है आज अगर राम के आने और रामराज लाने की बात हो रही है तो इससे अच्छा इस देश और देश के समाज के लिए भला क्या हो सकता है।शम्स का कहना है कि अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बनने और अब प्राण प्रतिष्ठा होने से किसी का क्या अहित हो सकता है। भगवान राम का चरित्र तो मनुष्य को मर्यादा में रहने तथा अपने आपको आदर्श बनाने की प्रेरणा देता है। इसमें डरने वाली क्या बात है उनका कहना है कि जिनका आचरण मर्यादित हो उन्हें काहे का डर, डरना तो उन्हें चाहिए जिनका आचरण और व्यवहार ठीक नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग समाज में बेवजह भ्रम फैलाकर तथा लोगों में डर दहशत फैलाकर अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को इससे खुश होना चाहिए कि देश में रामराज की स्थापना हो रही है। यह सभी देशवासियों के लिए खुशी का मौका है और इसमें सभी को शरीक होना चाहिए।