शाहजहांपुर: 8 हेडमास्टर सस्पेंड, 66 शिक्षिकाओं का वेतन कटा, क्यों?
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बीएसए अधिकारियों की एक ठोस कार्रवाई से स्कूलों में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीएसए के निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर पाए गए आठ हेडमास्टरों को निलंबित कर दिया है और 66 शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटा गया है। यह निरिक्षण ददरौल और भावलखेड़ा ब्लॉकों के स्कूलों में चलाया गया था। जिसमें 82 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। ये भी पढ़ें:स्कूल में लड़कों ने किया गैंगरेप, मां ने फेसबुक पर पोस्ट किया बेटी का सुसाइड नोट
बीएसए अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के मुताबिक, विकास खंड ददरौल और भावलखेड़ा में 18 फरवरी को चलाए गए गहन निरीक्षण अभियान मे आठ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल बंद पाए गए थे। इनके प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बंद पाए गए स्कूलों और निलंबित होने वालों में ददरौल ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल खड़वौरा के नीलम, संजीव प्राथमिक स्कूल गुलामखेंड़ा की शिक्षिका संगीता, विकास खंड भावलखेड़ा में उच्च प्राथमिक स्कूल कहिलिया की प्रतिभा, प्राथमिक स्कूल चचरी के विमलेश कुमार, प्राथमिक स्कूल तोनी की रजनी सिंह, प्राथमिक स्कूल पैना प्रथम की विमला देवी, उच्च प्राथमिक स्कूल पैना की विजय लक्ष्मी आदि शिक्षक और शिक्षकाएं शामिल हैं।
बीएसए ने इन सभी प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए यहां के शिक्षकों समेत अन्य स्कूलों मे अनुपस्थित मिले 66 शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा अनुपस्थित सात शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भी रोक दिया है। वहीं, बीएसए देवेन्द्र कुमार पांडेय ने आगे बताया कि चुनाव के कारण निरीक्षण नहीं कर पा रहे थे। चुनाव खत्म होते ही ये सुधारात्मक कदम उठाया गया है। ये भी पढ़ें: थाणे के इस स्कूल में उम्र के इस पड़ाव में पहुंच कर पढ़ रही हैं महिलाएं
Source: hindi.oneindia.com